IIT placements: ये 7 कंपनियां ऑफर कर रही हैं 1 करोड़ से ज्यादा पैकेज वाली जॉब

Published : Dec 17, 2020, 01:39 PM IST

करियर डेस्क। कोरोनावायरस महामारी  (Coronavirus Pandemic) के चलते बड़े पैमाने पर लोगों की जॉब गई है और हर जगह नौकरियों की दिक्कत पैदा हो गई है। इसके बावजूद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (​IIT) से डिग्री हासिल करने वाले करीब 30 स्टूडेंट्स को कैम्पस प्लेसमेंट में 150,000 डॉलर (करीब 1 करोड़ रुपए) पैकेज वाली जॉब कंपनियों ने ऑफर किए हैं।   

PREV
18
IIT placements: ये 7 कंपनियां ऑफर कर रही हैं 1 करोड़ से ज्यादा पैकेज वाली जॉब
ये प्लेसमेंट ऑफर आईआईटी बॉम्बे, कानपुर और दिल्ली के स्टूडेंट्स को मिले हैं। इनके अलावा, दूसरे भारतीय प्रौद्योगिक संस्थानों के स्टूडेंट्स को भी दुनिया की जानी-मानी कंपनियों ने हायर किया है। जानें आईआईटी ग्रैजुएट्स को 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का पैकेज देने वाली कंपनियों के बारे में।
28
सैमसंग (Samsung) ने 18 आईआईटी ग्रैजुएट्स को जॉब्स के लिए 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया है। सैमसंग ने आईआईटी बॉम्बे के 7 स्टूडेंट्स, आईआईटी कानपुर के 6 स्टूडेंट्स और आईआईटी दिल्ली के 5 स्टूडेंट्स को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा पैकेज वाले जॉब ऑफर किए हैं। ये स्टूटेंड्स कम्प्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग ब्रांच के हैं।
38
सोनी कॉरपोरेशन (Sony Corporation) ने आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी खड़गपुर के ग्रैजुएट्स को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा पैकेज का जॉब ऑफर किया है। आईआईटी बॉम्बे ने एक प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी कि सोनी ने स्टूडेंट्स को 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया।
48
दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में एक माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) आईआईटी बॉम्बे, खड़गपुर, गुवाहाटी और रूड़की के स्टूडेंट्स को 1 करोड़ से ज्यादा पैकेज का ऑफर दिया है। जानकारी के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने 1.2 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है।
58
ओरेकल (Oracle) ने भी देश के कई आईआईटी से स्टूडेट्स को हायर किया है। जानकारी के मुताबिक, ओरेकल माइक्रोसॉफ्ट से कम पैकेज दे रही है, लेकिन सब मिला कर यह कंपनी भी 1 करोड़ से ज्यादा का ही पैकेज ऑफर कर रही है।
68
एम्स्टर्डम (Amsterdam) स्थित कंपनी ऑप्टिवर (Optiver) ने आईआईटी बॉम्बे के 7 स्टूडेंट्स को 1.4 करोड़ रुपए का पैकेज ऑफर किया है। इस कंपनी ने अपने सिडनी (Sydney) और एम्स्टर्डम स्थित ऑफिसेस के लिए आईआईटी बॉम्बे के ग्रैजुएट्स को हायर किया है।
78
अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) स्थित टेक्नोलॉजी कंपनी कोहेसिटी (Cohesity) ने आईआईटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियर और रिसर्च इंजीनियर के तौर पर काम करने के लिए ग्रैजुएट्स को हायर किया है। यह कंपनी भी 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज दे रही है।
88
Ally.io नाम की कंपनी ने भी आईआईटी ग्रैजुएट्स को 1 करोड़ रुपए पैकेज के ऑफर दिए हैं। यह कंपनी ऑब्जेक्टिव और की-रिजल्ट्स (OKR) सॉफ्टवेयर प्रोवाइड करती है।

Recommended Stories