करियर डेस्क. IAS Success Story In hindi: दोस्तों, संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा यूं तो देश की सबसे प्रकिष्ठित और मुश्किल परीक्षा मानी जाती हैं। लेकिन मेहनत के दम पर यहां गरीब-गाव के बच्चे भी पहुंचकर अफसर बने हैं। मेहनत वो चाबी है जो अमीर-गरीब सबकी किस्मत का ताला खोल देती है। फिर चाहे लोकसभा स्पीकर की बेटी हो या चाय वाले का बेटा दोनों अफसर की कुर्सी पर विराजमान होते हैं। आज हम आपको एक मेहनतकश चाय वाले के बेटे के संघर्ष और अफसर बनने की कहानी सुनाएंगे। इस शख्स ने हजार चुनौतियों का सामना करते हुए सफलता की वो कहानी लिखी जो सबके लिए प्रेरणादायक है। ये हैं 2018 बैच के आईएएस ऑफ़िसर देशलदान रतनू (IAS Deshaldan Ratnu) इन्होंने हिंदी माध्यम से अफसर बनकर दिखाया। उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत सी परेशानियां झेली, गरीबी और तंगहाली में दिन गुजारे, पर आज वो देश का गौरव हैं।