सफलता के टिप्स देते हुए वो अन्य छात्रों से कहते हैं कि, पहली बात यह कि जब आप लक्ष्य प्राप्ति के लिए संकल्पित होते हैं तो आपको पीछे नहीं मुड़ना है। परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करना है। अपना 100 प्रतिशत देने के लिए तैयार रहना है, जीवन में कुछ करने के लिए अपनों का साथ और आशीर्वाद बेहद जरूरी है। और जब आप सफल हो जातें हैं तो अपने कल को कभी न भूलें।
देशल कहते हैं कि, गरीब तबके से आने के कारण वो लोगों की मदद करने की नियत रखते हैं। वो कहते हैं, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि जो भी संभव हो और क्षमता से लोगों की सेवा करें। देशल दान की सफलता वाक़ई में कई मायनों में प्रेरणादायक है।