करियर डेस्क : आज के युग में महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। घर में खाना बनाने से लेकर आसमान पर हवाई जहाज उड़ाने तक महिलाएं हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है और पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाएं चल रही हैं। ऐसा ही एक नया कीर्तिमान रचने जा रही है एयर इंडिया की महिला ब्रीगेड। जी हां, भारतीय कैप्टन जोया अग्रवाल के नेतृत्व में एयर इंडिया (Air India) के महिला पायलटों की एक टीम दुनिया के सबसे लंबे एयर रूट (worlds longest air route) में से एक पर उत्तरी ध्रुव के ऊपर से होते हुए उड़ान भरेंगी। बता दें कि नॉर्थ पोल (North Pole) से होकर उड़ान बहुत चुनौतीपूर्ण है। इसके बावजूद एयर इंडिया ने सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरू तक नॉर्थ पोल रूट से होकर यात्रा की जिम्मेदारी एक महिला कैप्टन को दी है।