अक्षय कुमार के बारे में सबसे बड़ी रोचक बात यही है कि वो सुबह 4 बजे उठ जाते हैं और रात को 8 से 10 के बीच सो जाते हैं। वो नियम के पूरे पक्के हैं। वो सुबह 4 बजे वो बीच पर एक्सरसाइज करते देखे जाते हैं। फिटनेस के अलावा अपने स्टंट्स के लिए भी वो आज तक युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं।
अक्षय कुमार की बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो एयरलिफ्ट, स्पेशल 26, पैडमैन, टॉ़यलेट, हॉलिडे, बेबी, केसरी, रुस्तम, राउडी राठौड़, जॉली एल एल बी, मिशन मंगल, गब्बर आदि शामिल हैं।