रेलगाड़ी की पटरियों में कोई करंट लगा दे तो क्या होगा? IAS इंटरव्यू के इन 15 सवालों से भन्ना जाएगा माथा

करियर डेस्क.  IAS Interview Questions In Hindi: दोस्तों यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC Prelism 2020) अगले महीने 4 अक्टूबर को होनी है। इस परीक्षा को पास कर कैंडिडेट्स मेन्स एग्जाम तक पहुंच जाएंगे। मेन्स पास करके इंटरव्यू होगा जिसमें उन्हें अधिकारी बनने की की काबिलियत के पैरामीटर्स पर खरा उतरना होता है। यूपीएससी के एग्जाम (UPSC Exam) के साथ-साथ कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के सवाल और जवाब को मॉक टेस्ट भी देने चाहिए। इससे आपकी तर्कशक्ति और रीजनिंग पावर मजबूत होगी। आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में  करंट अफेयर्स (Current Affairs) के साथ रीजनिंग के सवाल (Reasoning Questions)  भी पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपको पहेली जैसे कुछ सवाल पूछ रहे हैं उनके जवाब भी दिए गए हैं। आसान से दिखने वाले सवालों के जवाब आपको सोच में डाल देंगे-  
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2020 6:52 AM IST / Updated: Aug 22 2021, 12:34 PM IST

114
रेलगाड़ी की पटरियों में कोई करंट लगा दे तो क्या होगा? IAS इंटरव्यू के इन 15 सवालों से भन्ना जाएगा माथा

 जवाब: 50+20+5+5+5+5+5+2+2+1 = 100 

214

सड़क

314

जवाब. अधिकोष

 

414

जवाब: स्वास्थ्य विभाग की आयुष शाखा में तैनात विशेष सचिव IAS राजकमल यादव ये सवाल पूछा गया था। उन्होंने बताया, UPSC के इंटरव्यू में मुझसे बीमारियों के बारे में पूछा जा रहा था। सामने बैठे एक सर समोसा खा रहे थे। मुझसे पूछा गया कि पेट संबंधी बीमारियों के कुछ कारण बताइए। मैंने जवाब दिया कि जो समोसा आप खा रहे हैं, सबसे अधिक पेट की बीमारियां ऐसे ही चीजें खाने से होती हैं। इस पर सभी ठहाका मारकर हंस पड़े। उन्होंने मुझसे कहा कि आप भी खाओ, तो मैंने कहा- मैं बीमारियां नहीं खा सकता।"

514

जवाब. शुक्रवार

 

614

जवाब: अरब वैज्ञानिक अबुलकोसिस ने सबसे पहले 9वीं ईसवी में ठोस लिपस्टिक का अविष्कार किया था। 

714

जवाब- तीसरा कमरा उसके लिए सुरक्षित होगा क्योंकि तीन साल तक भूखे रहने पर शेर जिंदा नहीं बचेगा।

814

जवाब:  खाट, चारपाई।

 

 

914

जवाब:  अगर रेल की पटरियों पर करंट लगा दिया जाए तो सबसे पहला सवाल दिमाग में यही उठेगा कि दूर तलक पटरी को छूकर किसी को करंट लग सकता है?

 

लेकिन ऐसा नहीं है करंट ज्यादा दूर तक नहीं फैलेगा क्योंकि पटरियों जमीन से कनेक्ट होती हैं, Earthing system के कारण करंट ज्यादा दूर तक नहीं फैल पाएगा। हालांकि जहां करंट छोड़ा गया है वहां मौजूद लोगों को इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है। 

1014

जवाब: कीवी पक्षी

1114

जवाब: ऑक्टोपस

1214

जवाब. तीन, रेड ग्रीन और यलो। 

1314

जवाब: कोआला नाम का एक जानवर है जिसका आधार कार्ड बनाया जा सकता है। इस जानवर के फिंगर प्रिंट एकदम इंसान के जैसे ही होते हैं।

1414

जवाब- AGE

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos