करियर डेस्क. IAS Success Story of Balaji DK Officer: देश में हर साल स्टूडेंट्ट यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) की तैयारी करते हैं। इसे देश में शिक्षा की सर्वश्रेष्ठ और सबसे अधिक कठिन परीक्षा भी कहा जाता है। इस परीक्षा को पास करने में लोगों को कई प्रयास भी करने पड़ते हैं। फिर सिविल सेवा परीक्षा को लेकर लोगों में क्रेज कम नहीं होता है। वे परेशानी और मुश्किलों को झेलकर भी आईएस बनकर परिवार का नाम रोशन करते हैं। ऐसे ही एक बच्चे को पिता ने GK के एक सवाल पर गुस्सा होकर पीट दिया, बच्चे के मन पर ये मार चोट कर गई। उसने तभी ठान लिया कि एक दिन बड़ा आदमी बनूंगा। उस योद्धा की कहानी हम आपको सुनाने वाले हैं। कड़े संघर्ष के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास की और आईएएस बन लाखों स्टूडेंट्स की प्रेरणा बन गए।