करियर डेस्क. Anchal Gangwal Success Story: रविवार को पूरे देश में फादर्स डे मनाया गया था। पिता के बलिदान और मजबूत कांधों की सैकड़ों कहानियां सामने आईं। लोगों ने पिता के अटूट प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया। इसके बीच रविवार को एक चाय वाले की बेटी ने फाइटर पायलट पिता को नायाब तोहफा दिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चायवाले सुरेश गंगवाल की बेटी ने आंचल गंगवाल (Aanchal Gangwal) ने ये इतिहास रचा है। इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर आंचल सोशल मीडिया पर क्वीन बनकर छा गई हैं। आंचल कहती हैं कि वो मातृभमि की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेंगी। नेपोटिज्म की बहस के बीच देखिए कैसे सच्ची सिपाही आंचल गरीबी और सुविधाएं को अभाव में भी जी-जान से सपना पूरा करने जुटी रहीं। पिता ने बेटी के विश्वास को कायम रखा और पूरा सपोर्ट दिया।
हम इस स्टोरी में एमपी की इस होनहार बिटिया के संघर्ष की कहानी सुना रहे हैं जो देश के सैकड़ों युवाओं और बेटियों के लिए प्रेरणात्मक रहेगी-