करियर डेस्क. Father’s Day 2020: पिता का प्यार और उसके त्याग का मोल इस दुनिया में सबसे अनमोल होता है। जितना प्यार एक मां अपने बच्चों से करती है, उतना ही पिता भी। एक पिता का प्यार निस्वार्थ होता है। इस बार यह दिन 21 जून यानि रविवार को मनाया जा रहा है। पिता बच्चों के सपने पूरे करने अपने कांधो पर चारगुना वजन लेकर चलते हैं। वो खुद न सोते हैं न रूकते हैं ताकि घर चल सके। ऐसे ही एक किसान की बेटी बड़े लाड़-प्यार में पली बढ़ी थी। केरल में धान की खेती करने वाले एक किसान पिता ने दिन-रात पसीना बहाकार बेटी को पढ़ाया। वो अपने सपने बेटी की कामयाबी में देखता रहा। इतना ही नहीं बेटी ने भी कड़ी मेहनत से पिता के कर्ज को चुकाया और IAS अफसर उनका नाम रोशन कर दिया। पिता पर ज्यादा लोड न पड़े इसलिए लाखों की कोचिंग न लेकर बिटिया ने अखबार पढ़-पढ़कर तैयारी की।
आईएएस सक्सेज स्टोरी में आज हम आपको एनीस कनमनी जॉय (Annies Kanmani Joy IAS Success Story) के संघर्ष की कहानी सुना रहे हैं।