करियर डेस्क. IAS Interview Questions 2020: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2019 के लिए इंटरव्यू का शिड्यूल जारी कर दिया है। जिन यूपीएससी कैंडीडेट्स (UPSC Aspirants/Candidates) ने यूपीएससी की मुख्य परीक्षा पास की है वे आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं शिड्यूल के मुताबिक इंटरव्यू 20 जुलाई को शुरू होकर 30 जुलाई तक चलेगा। यूपीएससी इंटरव्यू में कैंडिडेट के डीएफ (UPSC DAF) के आधार पर सवाल पूछे जाते हैं। ये एक डिटेल फॉर्म होता है लेकिन इसके अलावा भी कैंडिडेट्स की तर्कशक्ति, नॉलेज और समझदारी परखने सवाल किए जाते हैं। इस स्टोरी में हम लॉकडाउन के बीच यूपीएससी कैंडिडेट्स को इंटरव्यू की तैयारी के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं।
पुराने यूपीएससी कैंडिडेट्स के शेयर किए गए सवालों के आधार पर आप खुद को पर्सनैलिटी टेस्ट (UPSC Personality Test 2019) के लिए रेडी कर सकते हैं-