याचना के अनुसार वे 12 महीने सीजन के हिसाब से अचार तैयार करती हैं। यानी किसी मौसम में कौन-सा अचार लोगों को पसंद आता है। डिमांड के हिसाब से वे अचार बनवाती हैं। यह प्लानिंग पूरी फैमिली बैठकर तय करती है। चूंकि आज इनका बिजनेस काफी फैल गया है, इसलिए मदद के लिए दो अन्य लोगों भी काम पर रखा हुआ है। अचार में मसाला, तेल आदि कितना डालना है, कितनी देर सुखाना है...आदि की जिम्मेदारी याचना की सास देखती हैं।