करियर डेस्क. बेंगलुरु की एक स्टार्ट-अप (Bangalore-based start-up ) ने एक पॉइंट-ऑफ-केयर इलेक्ट्रोकेमिकल एलिसा टेस्ट (Electrochemical ELISA test ) डेवलप किया है। क्लीनिकल सैंपल (clinical samples) में कोविड-19 और एंटीबॉडी (antibody) का सही तरीके से अंदाजा लगाया जा सकेगा।शनिवार को केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय को इसकी जानकारी दी। जानें कैसे करती है काम, क्या है इसकी विशेषता।