कोई डॉक्टर कोई इंजीनियर, किसी ने की है 10वीं तक पढ़ाई, जानें कितने पढ़ें-लिखे Bigg Boss-16 के कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss 16 :  टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss-16) के घर में हर दिन बवाल और ड्रामा मचा हुआ है. हर दिन कंटेस्टेंट के बीच गजब का ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. पिछले एपिसोड में ही 'बिग बॉस' ने घरवालों से ढेर सारी बातें की. कंटेस्टेंट्स ने भी 'बिग बॉस' के साथ एक-दूसरे की जबरदस्त तरीके से चुगली की. मान्या सिंह ने सौंदर्या शर्मा और शालीन भनोट को लेकर एक खुलासा भी किया. जिन कंटेस्टेंट को आप इतना पसंद कर रहे हैं. जिनका टीवी के बाहर से आप सपोर्ट कर रहे हैं, क्या आप जानते हैं कि वे कितने पढ़े लिए हैं. उनका एजुकेशनल क्वालिफिकेशन ( Bigg Boss 16 Contestants Qualifications) क्या है? अगर नहीं तो यहां जानें बिग बॉस-16 के 15 कंटेस्टेंट की डिग्री...

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2022 9:10 AM IST

115
कोई डॉक्टर कोई इंजीनियर, किसी ने की है 10वीं तक पढ़ाई, जानें कितने पढ़ें-लिखे Bigg Boss-16 के कंटेस्टेंट्स

निमृत कौर अहलूवालिया
टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया बिग-बॉस के घर में काफी पसंद की जा रही हैं। पंजाब के मोहाली में स्थित आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ से उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की हैं। दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं।

215

मान्या सिंह
मिस इंडिया का ताज जीत चुकीं मान्या सिंह बिग-बॉस सीजन में घर की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी कंटेस्टेंट में से एक हैं। उन्होंने ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस और कॉमर्स से बैंकिंग में अपनी डिग्री पूरी की है।
 

315

प्रियंका चहर चौधरी
टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी ग्रेजुएट हैं। टीवी का बड़ा चेहरा मानी जाती हैं। प्रियंका कई सीरियल में काम कर चुकी हैं और अब बिग-बॉस 16 में पहुंचकर फेम पा रही हैं।

415

टीना दत्ता
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस टीना दत्ता जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही पढ़ने में भी होशियार रही हैं। कोलकाता से उनकी स्कूलिंग हुई है। यहां के सेंट पॉल बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने कोलकाता यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है।

515

अर्चना गौतम
अर्चना गौतम काफी पॉपुलर हैं और दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन में बैचलर की पढ़ाई की है। उन्होंने यह डिग्री IIMT मेरठ से ली है।

615

सौंदर्य शर्मा
बिग बॉस के घर में सौंदर्य सर्मा का गेम सबसे हटके चल रहा है. वह अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में हैं. वे पेशे से डेंटिस्ट हैं और नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से ट्रेनिंग भी की है.

715

गोरी नागोरी
गोरी नागोरी इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं। उन्होंने राजस्थान के जोधपुर के जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वह पढ़ने में काफी अच्छी बताई जाती हैं।

815

सुम्बुल तौकीर
बिग-बॉस के घर की सबसे छोटी कंटेस्टेंट सुम्बुल तौकीर सिर्फ 18 साल की हैं। उन्होंने मोनिका वर्मा के सहजमुद्रा एक्टिंग एकेडमी से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली हैं और एक्टिंग में ही अपना करियर बनाने निकली हैं।

915

साजिद खान
साजिद खान अक्सर विवादों में रहने वाले कंटेस्टेंट हैं. आर्थिक राजधानी मुंबई से उनकी स्कूलिंग हुई है. यहां मनेच्क्जी कूपर स्कूल के वे छात्र रहे हैं। इसके बाद मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

1015

गौतम विज
पॉपुलर टीवी एक्टर गौतम विज जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने विदेश से पढ़ाई पूरी की है। कनाडा यूनिवर्सिटी से ह्यूमन रिसोर्स की डिग्री हासिल करने के बाद एक्टिंग की दुनिया में एंट्री ली और यहीं रम गए।

1115

अंकित गुप्ता
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अंकित गुप्ता काफी अच्छे से पहचाने जाते हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ से उनकी शुरुआती पढ़ाई हुई है। आगे की पढ़ाई भी उन्होंने यहीं से की है। अंकित जितना कमाते हैं, उसी में से अपने खर्चे पर कुछ बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं।

1215

शालीन भनोट
बिग बॉस हाउस की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक शालीन भनोट की पढ़ाई-लिखाई मध्यप्रदेश के जबलपुर से हुई है। यहीं से उन्होंने अपनी स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की है.

1315

अब्दु रोजिक
ताजिकिस्तान से बिग-बॉस के घर पहुंचे 19 साल के अब्दु रोजिक खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. हिंदी तो उनकी टूटी-फूटी है लेकिन दर्शकों को दिल तक इसी के सहारे पहुंच रहे हैं. अब्दु सिर्फ 10वीं पास हैं. तजाकिस्तान के गिशदरवा से उनकी स्कूलिंग हुई है।

1415

एमसी स्टैन
महंगे जूते और रैप से यंगस्टर्स के बीच पॉपुलर हुए रैपर स्टैन आज युवाओं की पसंद हैं। वह बिग-बॉस के घर में दूसरे सबसे कम पढ़े लिखे कंटेस्टेंट हैं। उन्होंने सिर्फ 12वीं तक की ही पढ़ाई की है।

1515

शिव ठाकरे
बिग बॉस-2019 मराठी सीज़न-2 के विजेता शिव ठाकरे ने इंजीनियरिंग की है। बिग-बॉस 16 के मजबूत कंटेस्टेंट में से एक माने जा रहे हैं। कहा जाता है कि वे भी पढ़ने-लिखने में काफी होशियार रहे हैं।

इसे भी पढ़ें
Bigg Boss 16, Oct 16 : शेखर सुमन ने अब्दू को दिया फनी टास्क, सुम्बुल के पापा ने दी शालीन और टीना को नसीहत

इतनी पढ़ी-लिखी हैं सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद, ऐसी रही है कॉलेज से करियर तक की जर्नी

 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos