करियर डेस्क : देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी (UPSC) पास करने के बाद IAS-IPS बनते हैं। हर युवा का सपना डीएम और एसपी बनने का होता है। इसके लिए हर साल होने वाली सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) में लाखों कैंडिडेट्स शामिल होते हैं। उनमें से कुछ प्री-मेंस एग्जाम क्वालिफाई कर इंटरव्यू राउंड तक पहुंचते हैं। इंटरव्यू सबसे कठिन राउंड में से एक होता है। इसमें कई बार पैनल के मेंबर कुछ ट्रिकी और सब्जेक्ट से हटकर सवाल पूछ लेते हैं। ये सवाल उतने कठिन नहीं होते लेकिन दिमाग को जरूर हिला देते हैं। अगर आप भी यूपीएससी तैयारी कर रहे हैं तो इंटरव्यू में पूछे जाने वाले इन 5 सवालों को जरूर ट्राई करें...