देवयानी को सफलता पहली बार में ही नहीं मिली। उन्हें बार-बार असफलता का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ना जारी किया। देवयानी सिंह को बैक टू बैक तीन बार सफलता नहीं मिली। साल 2015, 2016 और 2017 के उन्होंने यूपीएससी एग्जाम दिया लेकिन पास नहीं हो सकीं।