करियर डेस्क : दिनभर किताबों में लगे रहना और क्लासरूम तक ही आपकी पढ़ाई-लिखाई सीमित नहीं होनी चाहिए। आजकल करियर (Career Tips) में आगे बढ़ने के लिए ऑलराउंडर बनने की जरूरत पड़ने लगी है। इसलिए अपनी नॉलेज को चारदीवारी से बाहर निकलकर बढ़ाना चाहिए। फिल्में और लिट्रेचर भी करियर में आगे बढ़ने और एजुकेशन को लेकर काफी कुछ सिखाती हैं। अगर आप स्टूडेंट्स (Students) हैं तो आपको ये पांच वेब सीरीज (Web Series) जरूर देखनी चाहिए। देखें साइंस, मॉरल साइंस, वाइल्ड लाइफ से संबंधित ये शोज..