जवाब. दरअसल UPSC की परीक्षा 1999 और 2003 में ये सवाल पूछा गया था कि नेत्रदान में दाता की आँख का कौन-सा भाग उपयोग में लाया जाता है? इस सवाल को सुन लोग सोचते हैं कि आंखे दान करने के लिए पूरी आंख ही निकालकर लगा दी जाती है। जबकि ऐसा नहीं है। वैज्ञानिक तौर पर इस सवाल का सही जवाब है नेत्र दान में दाता की आंख के कार्निया भाग का उपयोग किया जाता है। वर्तमान में आई ट्रांसप्लांट करने की कोई सर्जरी उपलब्ध नहीं है उसके अलग-अलग पार्ट्स की सर्जरी की जाती है जैसे रेटिना, कॉर्निया आईडीएफसी प्याली आदि के द्वारा मरीज की जरूरत के हिसाब से सर्जरी की जाती है।
कॉर्निया की बात करें ये एक आंखों का वह पारदर्शी भाग होता है जिस पर बाहर का प्रकाश पड़ता है और उसका प्रत्यावर्तन होता है। यह आंख का लगभग दो-तिहाई भाग होता है, जिसमें बाहरी आंख का रंगीन भाग, पुतली और लेंस का प्रकाश देने वाला हिस्सा होते हैं। इसलिए नेत्रदान में दृष्टिहीन को रोशनी देने के लिए कॉर्निया भाग को ही उपयोग किया जाता है।