पैदा होते ही कौन सी चीज उड़ने लगती है? IAS इंटरव्यू के खतरनाक दिमागी सवाल सॉल्व करना है मुश्किल

करियर डेस्क. IAS Interview Questions: संघ सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विसेज परीक्षा (Civil Services Exam) की तैयारी करने वाले छात्र करेंट अफयर्स के साथ यूपीएससी इंटरव्यू सवालों की तैयारी में भी डटे रहें। यूपीएससी मुख्य परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू का सामना करना होता है। इस स्टेज पर आकर बहुत से कैंडिडेट्स फेल हो जाते हैं क्योंकि इंटरव्यू में किताबी नहीं दिमागी सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल अच्छे-अच्छे धुरंधरों को सोच में डाल देते हैं। इसलिए हम आपको UPSC इंटरव्यू में पूछे गए खतरनाक सवाल बता रहे हैं। देखने में भले ये सवाल मामूली से लगे लेकिन इनके जवाब फुल विज्ञान से जुड़े होते हैं। यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) इन 15 आईएस इंटरव्यू के सवालों से मॉक टेस्ट कर सकते हैं। ये सवाल UPSC, SSC, Railway NTPC जैसी जरूरी परीक्षाओं में काम आएंगे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2020 1:52 PM IST / Updated: Dec 30 2020, 12:09 PM IST
113
पैदा होते ही कौन सी चीज उड़ने लगती है? IAS इंटरव्यू के खतरनाक दिमागी सवाल सॉल्व करना है मुश्किल

जवाब. पत्नी के पति यानि उस शख्स की मां की बेटी यानि महिला उसकी बहन हुई।

213

जवाब: अंधेरा

313

जवाब. जीभ से सुनते हैं।

413

जवाब. कलेक्टर को हिंदी में समाहर्ता/जिलाधिकारी/ज़िलाधीश कहते हैं तथा उनके कार्यालय को 'समाहरणालय' कहते हैं। ये सवाल भी सिविल सेवा परीक्षा के एक इंटरव्यू में कैंडिडेट से पूछा गया था। 

513

जवाब: मक्खी का जीवन मात्र 15 से 30 दिन का होता है, मक्खियां लगभग 20 दिन में व्यस्क होकर एक बार में 500 तक अंडे देती हैं। 

613

जवाब. घड़ी में 9 बजके 50 मिनट टाइम हुआ है जिससे 10 बजने में 10 मिनेट बाकी है।

713

जवाब: POLICE Publice Officer For Legel Investigation And Criminal Emergency. 

813

जवाब. जी हां, जरूर होते हैं। हर एक साल में दो मिनट ऐसे आते हैं जिसमें 61 सेकंड्स होते हैं। 

913

जवाब: पतंग

1013

जवाब: ये सवाल एक IAS कैंडिडेट से पूछा गया था उसने जवाब दिया, सर, हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है इसलिए सबसे पहले बेरोजगारों के लिए नौकरी के मौके उपलब्ध कराउंगा। हमारे देश में बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो उच्च शिक्षा लेने के बावजूद बेरोजगार घूम रहे हैं। दूसरा शिक्षा के अधिकार को विभिन्न स्कॉलरशिप कार्यक्रमों के जरिए बढ़ावा दूंगा, खासकर लड़कियों के लिए जिससे मां-बाप उन्हें स्कूल भेज सकें। 

1113

जवाब: 10 मिनट ही लगेंगे!

1213

जवाब: पृथ्वी एक निर्धारित गति से अपनी धुरी पर घूम रही है और हम भी उसके साथ उसी गति से घूम रहें हैं,इसीलिए हमें हमारा घूमना महसूस नहीं होता है । अगर पृथ्वी घूमना बंद कर दे तो निश्चित ही हम उसकी गति महसूस कर पायेंगे। पृथ्वी अपनी धुरी पर फाइटर प्लेन की लगभग दुगुनी होती है (1600kph) यह बहुत तेज गति से दौड़ रही होती है। अत: पृथ्वी के एक गति से अपने अक्ष पर घूर्णन के कारण ही हम उस घूमने को महसूस नहीं कर पाते क्योंकि हम भी उसी गति से पृथ्वी के साथ घूम रहें है।

1313

जवाब: क्योंकि उसने बॉल को किक ऊपर की ओर मारा था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos