जयपुर. राजस्थान में 26 सितंबर को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए सरकार तैयारियों में जुटी हुई है। राजस्थान सरकार ने परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को कई सुविधाओं देने का ऐलान किया है। सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मुख्यमंत्री निवास पर रीट (REET Exam) की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक भी कर चुके हैं। सरकार ने परीक्षा को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं। आइए जानते हैं रीट की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी।
परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। इसके साथ ही कैंडिडेट्स के लिए निजी बस की भी व्यवस्था की गई है। कोई भी बस वाला कैंडिडेट्स से किसी तरह का किराया नहीं लेगा।
27
नकल, पेपर लीक अथवा परीक्षा से जुडी किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि में शामिल सरकारी कर्मचारी को सीधे बर्खास्त किया जाएगा। प्राइवेट संस्थानों के कर्मचारी अगर ऐसा करते पाए जाते हैं तो हमेशा के लिए उस संस्था की मान्यता रद्द कर दी जाएगी।
37
कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए सभी कैंडिडेट्स को परीक्षा सेंटर पर मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। एग्जाम सेंटर के अंदर कैंडिडेट्स अपना मास्क लेकर नहीं जा पाएंगे।
47
कैंडिडेट्स को आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए बड़े शहरों में अस्थाई बस स्टैंड बनाए जाएंगे। इसके साथ ही यहां से परीक्षा केन्द्र जाने के लिए साधन मौजूद होंगे।
57
सभी एग्जाम सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे परीक्षा की निगरानी की जाएगी।
67
प्रदेश में रीट परीक्षा देने वाले 16 लाख 51 हजार अभ्यर्थियों को मुफ्त यात्रा के साथ मुफ्त भोजन भी मिलेगा। कैंडिडेट्स अपना प्रवेश पत्र दिखाकर इंदिरा रसोई में 24 से 27 सितंबर तक फ्री में खाना खा सकते हैं।
77
रीट परीक्षा के मद़्देनजर भीलवाड़ा जिले में इंटरनेट सेवा बंद रखे जाने के आदेश जारी हो गये हैं। 26 सितंबर को भीलवाड़ा में इंटरनेट सेवा 12 घंटे के लिये बंद रहेगी। सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi