सवाल- आदिमानव जंगल में आग को कैसे कंट्रोल करते थे?
जवाब- आदिकाल में ही आग की खोज हुई थी। पहले आग का उपयोग केवल रोशनी के लिए किया जाता था, वो जंगल में रहते थे इसलिए ये लोग जंगल में लकड़ियों के छोटे-छोटे टुकड़े एकत्रित करते थे और उसमें आग लगाकर रखते थे जिससे जंगल सुरक्षित रहते थे।