- Home
- Career
- Education
- UPSC Interview: ऐसी कौन सी परिस्थिति है जब आप किसी की हत्या कर सकते हैं?, कैंडिडेट में दिया धांसू जवाब
UPSC Interview: ऐसी कौन सी परिस्थिति है जब आप किसी की हत्या कर सकते हैं?, कैंडिडेट में दिया धांसू जवाब
करियर डेस्क. इंटरव्यू राउंड में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी अक्सर सवालों को ऐसे घुमा कर पूछते हैं कि जवाब देने में समय लगता है या जल्दबाजी के चक्कर में गलत जवाब दे दिया जाता है। हम बात कर रहे हैं UPSC के एग्जाम में। यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा हो या फिर कोई और एग्जाम इंटरव्यू को लेकर कैंडिडेट्स से कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। UPSC के सिविल सर्विस एग्जाम का इंटरव्यू राउंड ऐसा स्टेज होता है जहां जाकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। कैंडिडेट्स से अक्सर ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं, ताकि कैंडिडेट्स के IQ लेवल का पता लग सके। हम मॉक टेस्ट के सहारे आपको ऐसे ही सवाल बता रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवाल।
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल- क्लास और मास की भाषा क्या है?
जवाब- आज भाषा को एलिट वर्ग में बांटा जाने जाना है अगर कोई इंग्लिश बोलता है कि आप उसे एलिट वर्ग माना जाता है जबकि मास भाषा उसे कहते हैं जो अधिक से अधिक लोगों के बीच बोली जाती है और समझी जा सकती है।
इसे भी पढ़ें- UPSC Interview: खाने के अलावा आंवला का प्रयोग और कहां होता है, कैडिडेट का जवाब सुन पकड़ लेंगे माथा
सवाल- यदि गांधी नहीं होते तो क्या 1947 में भारत आजाद होता?
जवाब- मुझे लगता है कि आजादी मिलने में हमें थोड़ा और इंतजार करना पड़ता क्योंकि गांधी जी ने जिस तरह से आंदोलन चलाए देश की आजादी में उन आंदोलनों का बहुत बड़ा रोल है।
सवाल-दुनिया की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
जवाब-अमेजन नदी, साउथ अमेरिका- इस नदी की लंबाई 6400 किलोमीटर है, जो नील नदी से थोड़ी कम है। पानी के घनत्व के हिसाब से यह दुनिया की सबसे बड़ी नदी है।
सवाल- भारत का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री आप किसे मानती हैं?
जवाब- जब से देश आजाद हुआ तब से लेकर अभी तक सभी प्रधानमंत्री का अपने समय के अनुसार कार्यकाल सर्वश्रेष्ठ रहा है। हर किसी ने उस समय की परिस्थिति के अनुसार काम किया लेकिन मेरे पसंदीदा पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू हैं।
सवाल- आत्मरक्षा छोड़कर ऐसी कौन सी परिस्थिति है जब आप किसी की हत्या कर सकते हैं?
जवाब- आत्मरक्षा के अलावा संभवत ऐसे कम ही कारण होते हैं कि कोई हत्या करने का फैसला ले लेकिन आप राष्ट्रहित या समाज हित में ऐसा फैसला लेने के लिए मजबूर हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- Upsc Interview: क्या शिव और शंकर दोनों एक ही हैं? कैंडिडेट का जवाब सुनकर हो जाएंगे हैरान
सवाल- ऐसा कौन सा शब्द है जिसका उच्चारण करना असंभव है?
जवाब- श्रृंगार को इस तरह से लिखा जाता है लेकिन 'श्रृ' इसका उच्चारण नहीं किया जा सकता है। हिन्नदी में संभवत: 8 से 10 ऐसे शब्द हैं जिनका उच्चारण करना सबसे कठिन है।
सवाल- एक महिला ही दूसरे महिला को शोषण क्यों करती है?
जवाब- इसका सबसे बड़ा कारण है शिक्षा आज भी महिलाओं की शिक्षा पर जोर नहीं दिया जाता है। एक महिला पहले जो शोषित हुई है उसे वो आने वाली पीढ़ी में भी ट्रांसफर करती है। यहीं वजह है कि अक्सर घरों में सास-बहू के झगड़े के पीछे का भी यही कारण होता है।
सवाल- अगर आपके पिता रात 8 बजे के बाद घर के बाहर निकलने से मना करें तो करेंगी?
जवाब- ऐसा तो मेरे पिता को करना ही नहीं चाहिए, क्योंकि जिस तरह से बेटों को तैार किया जाता है अगर उसी तरह से बेटियों को भी तैयार करें तो किसी पिता को ये कहना ही नहीं पड़ेगा।