- Home
- Career
- Education
- Upsc Interview: क्या शिव और शंकर दोनों एक ही हैं? कैंडिडेट का जवाब सुनकर हो जाएंगे हैरान
Upsc Interview: क्या शिव और शंकर दोनों एक ही हैं? कैंडिडेट का जवाब सुनकर हो जाएंगे हैरान
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल- क्या JNU में टुकड़े-टुकड़े गैंग काम करता है?
जवाब- कैंडिडेट्स ने कहा- ऐसे कई तरह के मामले सामने आए हैं। लेकिन अगर किसी ने इस तरह का काम किया है तो उनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। लेकिन किसी 2 से 4 लोगों के काम से पूरी यूनिवर्सिटी को कटघरे में नहीं खड़ा करना चाहिए।
सवाल-अगर हम 100 साल पहले भारत में होते तो कैसा माहौल होता?
जवाब- अगर हम 100 साल पहले भी भारत में होते तो शायद हम भी गुलामी की पीढ़ी में जकड़े होते और आजादी के लिए कई तरह के आंदोलन चल रह होते।
सवाल- आप डॉक्टर हैं और कोई कंपनी कहें की मेरे ब्रांड की महंगी दवाई लिखिए, तो आप क्या करेंगे?
जवाब- कैंडिडेट्स ने कहा- मैं अगर डॉक्टर हूं को मैं केवल मरीज के लिए जेनरिक मेडिसन ही लिखूंगा ताकि उसके ऊपर आर्थिक बोझ नहीं पड़े। मैं हॉस्पिटल के हाई स्टॉफ से इसकी शिकायत करूंगा ताकि उसके खिलाफ एक्शन लिया जा सके।
सवाल- ट्रक ड्राइवर अगर गलत साइड पर चल रहा है तो पुलिस ने उसे क्यों नहीं रोका?
जवाब: ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था इसलिए पुलिस ने उसे नहीं रोका।
सवाल- SDM और डिप्टी कलेक्टर में क्या अंतर है?
जवाब- SDM भी डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी होते हैं, इनको वही पावर दिए जाते हैं जो एक जिले के DM को दिए जाते हैं। यह विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973(CRPC) के पावर का प्रयोग करते हैं। डिप्टी कलेक्टर, राजस्व संग्रह और प्रशासन के प्रभारी एक राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी है।
सवाल- रावण के कौन से नैतिक मूल्यों को सबको धारण करना चाहिए?
जवाब- कैंडिडेट्स ने कहा- मुझे लगता है उसके धर्म को लेकर ज्ञान सभी को धारण करना चाहिए। कुछ लोग ये भी कहते हैं कि उसने स्त्री का अपहरण तो किया लेकिन बिना उसकी अनुमति के उसे टच तक नहीं किया मुझे लगता है यही उसके सबसे बड़े गुण हैं।
सवाल- क्या शिव और शंकर दोनों एक ही हैं?
जवाब- कैंडिडेट्स ने कहा- जहां तक मैं जानती हूं शिव को ही शंकर कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि उनके जीवन और मृत्यु का कोई उल्लेख नहीं उन्हें असीमित शक्ति का भगवान माना जाता है।
सवाल- अंग्रेजों के शासन की दो पॉजिटिव बातें क्या थी?
जवाब- मुझे लगता है समाज में सुधार, सती प्रथा को रोका गया और बाल विवाह पर रोक लगाई गई। दूसरा सबसे बड़ा पॉजिटिव काम था इंडियन रेलवे। इंडियन रेलवे हमारी अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है।