अगर आपका बच्चा कम सोता है तो हो जाएं अलर्ट, रिसर्च में बताया गया क्या-क्या दिक्कत हो सकती है

वॉशिंगटन. मानसिक तनाव, सिर दर्द और थकान की शिकायत तो आम बात है। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं। लेकिन एक रिसर्च में जो खुलासा हुआ है, उसके हिसाब से इन समस्याओं का हल आपके घर के अंदर ही है। वह भी बहुत आसान। चाइल्ड एंड अडोलेसेंट साइकियाट्री एंड मेंटल हेल्थ जर्नल में पब्लिश एक रिसर्च के मुताबिक, सोने की वजह से मानसिक तनाव से राहत मिलती है। इस रिसर्च में COVID-19 के दौरान नींद और मानसिक तनाव को लेकर अध्ययन किया गया। कोरोना के दौरान बच्चों में सोने को लेकर रिसर्च में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं...
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2021 6:09 AM IST / Updated: Sep 20 2021, 11:53 AM IST

16
अगर आपका बच्चा कम सोता है तो हो जाएं अलर्ट, रिसर्च में बताया गया क्या-क्या दिक्कत हो सकती है

मैकगिल यूनिवर्सिटी की एक नए रिसर्च के मुताबिक, कोविड में कम नींद की वजह से लोगों में मानसिक तनाव की स्थिति पैदा हुई है। वहीं जिन लोगों ने भरपूर नींद ली, उन्हें दूसरी बीमारियों से बचने में फायदा मिला है। दरअसल, लॉकडाउन में सभी को रोजाना के कामों में बदलाव हुआ। इससे युवाओं के सोने और जागने का समय भी बदल गया। इसी वजह से नींद में भी खलल पड़ा।

26

मैकगिल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रयूट ग्रुबर ने कहा, कोरोना में स्कूल को लेकर भी फ्लैक्सिबिलिटी थी। टाइम की भी ज्यादा दिक्कत नहीं थी। स्कूलों ने भी बच्चों के मेंटर हेल्थ को सही रखने पर काम किया। 

36

महामारी के दौरान बच्चों के जागने और सोने का समय बदल गया। कई बच्चें देर तक सोते थे तो कुछ को नींद ही नहीं आती थी। रिसर्चर्स ने बताया कि मॉर्निंग वॉक का कम होना, देर से शुरू होने वाले स्कूल..ये ऐसी एक्टिविटी थी, जो कोविड में लगभग बंद हो गईं। इन वजहों से बच्चों के नींद भी डिस्टर्ब हुई। 

46

COVID-19 के दौरान दुनिया भर के कई देशों में इसी तरह के निष्कर्ष सामने आए हैं। रिसर्च में पाया गया कि कोविड से पहले सोने वाले बच्चों और महामारी के दौरान सोने वाले बच्चों में मानसिक तनाव को लेकर खास संबंध था। 

56

ग्रुबर ने कहा, कम नींद लेने वालों में ज्यादा तनाव और ज्यादा नींद लेने वालों में कम तनाव दिखा। हेरिटेज रीजनल हाई स्कूल की प्रिंसिपल सुजाता साहा ने कहा, कोविड-19 महामारी से पहले से ही बच्चों में पर्याप्त नींद नहीं लेने की एक वैश्विक चिंता थी। अब यह पहले से कहीं अधिक चिंता का विषय है। 

66

उन्होंने कहा, समय रहते इस समस्या से निपटना होगा। उन्होंने कहा, दुनिया भर में नींद की कमी ने मानसिक तनाव को बढ़ा दिया है। एक अनुमान के मुताबिक, ये बढ़ी हुई समस्या महामारी के बाद भी जारी रहेगी। 

ये भी पढ़ें...

गुस्सैल ब्वॉयफ्रेंड की कहानी, लड़की को कांच से मारा, चोट लगने पर टांका लगा तो उसे अपने दांतों से उखाड़ दिया

'मेरे सिर में गोली मार देना, अगर...' इस पॉप स्टार के साथ ऐसा क्या हुआ कि खुद की हत्या तक की बात कह डाली

दोस्त की 5 साल की बेटी का रेप-हत्या की चौंकाने वाली कहानी, बच्ची चीखती रही, अंकल मुझे घर जाना है, लेकिन...

9 साल की बच्ची ने अपने से बड़े व्यक्ति से संबंध बनाए, हर दिन पॉर्न देखती थी, लेकिन कोर्ट ने पिता को सुनाई सजा

पार्टी में गई महिला की पालतू कुत्ते ने चबा डाली पूरी नाक, फिर भी महिला ने क्यों कहा- कुत्ते की गलती नहीं

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos