Career Mistake: ऑनलाइन इंटरव्यू देते समय नहीं करें ये 6 गलतियां, इन बातों का रखें ध्यान

करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण (Covid-19)के कारण बहुत सी चीजें बदल गई हैं। अब नई कंपनी में जॉब के लिए आपको ऑनलाइन इंटरव्यू (Online interview) देना पड़ रहा है। कंपनियां ऑनलाइन के जरिए हायरिंग (Hiring) कर रही हैं। ऐसे में यदि आप किसी कंपनी के लिए अप्लाई करते हैं और इंटरव्यू दे रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें। कभी-कभी छोटी-छोटी गलतियों के कारण हमारे हाथ से एक अच्छी जॉब निकल जाती है। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2021 4:46 AM IST / Updated: May 08 2021, 10:41 AM IST
16
Career Mistake: ऑनलाइन इंटरव्यू देते समय नहीं करें ये 6 गलतियां, इन बातों का रखें ध्यान

बॉडी लैंग्वेज (Body language) पर ध्यान दें
जिस भी कंपनी के लिए आप इंटरव्यू देने की सोच रहे हैं उसके बारे में पूरी जानकारी पहले से ले लें। ऐसे में खुद को प्रोफेशनल तरीके से प्रस्तुत करें। बॉडी लैंग्वेज (Body language) को ध्यान में रखते हुए सीधे बैंठे और पॉजिटिव सोच के साथ बात करें।

26

ध्यान से सवाल को सुनें
डिजिटल इंटरव्यू (Digital interview) में अक्सर तकनीकी में खराबी आ जाती है। ऐसे में सबसे पहले खुद कुछ कहने से पहले सामने वाली की बात को गौर से सुनें। इंटरव्यू शुरू होने से पहले खुद को वीडियो से जोड़ लें और अपनी डिवाइस को चेक कर लें। अगर डिवाइस में कोई दिक्कत है तो पहले सवाल को अच्छे से सुनने की कोशिश करें और फिर अपना जवाब दें। 

36

टेक्नोलॉजी (Technology) की जांच कर लें
जिस इंटरव्यू के लिए गंभीर हैं। कई बार माइक्रोफोन या वेबकैम को जांच लें। ऑडियो-वीडियो सेटिंग, इंटरनेट सेटिंग, इंटरनेट कनेक्शन व वीडियो प्लेटफार्म की अच्छी तरह से जांच कर लें। फिर इंटरव्यू के लिए बैठें।

46

धीरे व साफ बोले
जब आप अपने सवाल का जवाब दे रहे हों तो पॉजिटिव सोच के साथ सवाल का जवाब धीरे-धीरे दें। कोशिश करें कि स्पष्ट बोलें। ताकि आपकी आवाज को सही तरीके से समझ सकें।

56

माइक्रोफोन का प्रयोग करें
इंटरव्यू में जब बैठे तो माइक्रोफोन का प्रयोग करें। फोन या लैपटॉप में इंटरव्यू देते समय अपनी डिवाइस को लाउडस्पीकर को ऑन नहीं रखें। लाउडस्पीकर ऑन करने से बैकग्राउंड साउंड आपके इंटरव्यू को डिस्टर्ब कर सकता है। 

66

बैकग्राउंड का भी ध्यान रखें
जिस जगह में आप इंटरव्यू दे रहे हैं उस समय बैकग्राउंड का विशेष ध्यान रखें। बैकग्राउंड का कलर ऐसा होना चाहिए कि Interviewer को डिस्ट्रेक्ट नहीं करे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos