करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण (Covid-19) के कारण देशभर में स्कूल बंद हैं। प्री-स्कूलों ( pre-school) के बंद होने से पेरेंट्स चिंतित हैं। क्योंकि प्री स्कूल के माध्यम से ही बच्चे एजुकेशन (introduction to education) की शुरुआत करते हैं। एक सर्वे के अनुसार, पेरेंट्स इस बात से चिंतित हैं कि स्कूल बंद होने के कारण कहीं उनके बच्चों की सीखने की आदत नहीं छूट जाए। भारत में प्री-स्कूल बच्चों के लिए सीखने और उनके विकास में मिल का पत्थर साबित होती हैं। छात्रों का एजुकेशन से परिचय प्री-स्कूल के जरिए ही होता है। यहां बच्चों को समाज, भाषा और कुछ जीवन कौशल सिखाया जाता है।