करियर डेस्क. जॉब (JOB) पाने के लिए कैंडिडेट्स अक्सर बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों से मंहगे कोर्स करते हैं। कई ऐसे कोर्स भी है जिन्हें जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज (Job oriented courses) कहा जाता है। लेकिन जब हमारे पास ग्रेजुएशन की डिग्री (Graduation degree) नहीं होती तो कहा जाता है कि हमें अच्छी जॉब नहीं मिलेगी। लेकिन बहुत से ऐसे फील्ड हैं जहां आपको जॉब पाने के लिए किती डिग्री की नहीं बल्कि टैलेंट (Tallent) की जरूरत होती है। हम आपको कुछ ऐसे ही फील्ड बता रहे हैं जहां आप बिना किसी डिग्री के अच्छी जॉब पा सकते हैं या खुद का अपना स्टार्टअप (Startup) शुरू कर सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वो फील्ड।