नरेन आज अपना खुद का रेस्टोरेंट 'आउट ऑफ द बॉक्स' चला रहे हैं। नरेश अपने फूड को हेल्दी और टेस्टी दोनों बनाने पर फोकस करते हैं। इनके रेस्टोरेंट का अपना स्पेशल मेन्यू है। इसमें नॉर्थ इंडियन वेज- नॉन वेज, साउथ इंडियन, गाली स्टाइल फिश और कीमा राजमा जैसे फूड शामिल हैं। युवाओं के टेस्ट को को देखते हुए काबली कबाब और बर्गर भी बनाते हैं।