कामयाबी का कोई शॉर्ट कट नहीं होता। बस, आप कोशिश जारी रहिए, किसी दिन भी लाइफ में टर्निंग पॉइंट आ सकता है। राजस्थान के जालोर जिले के रहने वाले योगेश जोशी यही एग्जाम्पल देते हैं। बात 2009 की है। योगेश ने ऑर्गेनिक फॉर्मिंग में डिप्लोमा किया है। घरवालों चाहते थे कि बेटा सरकारी नौकरी करे। योगेश किसानी करना चाहते थे। शुरुआत में लोगों ने हतोत्साहित किया। किसी ने ताने मारे। परिजन नाराज रहे, लेकिन योगेश अपने काम में लगे रहे। 11 साल में वे अपने गांव के आदर्श युवा बनकर सामने आए हैं। योगेश और उनके साथ के 3000 किसान 4000 एकड़ में जीरा-सौंफ, धनिया,मेथी और कलौंजी जैसे मसाले उगाकर मालामाल हो गए हैं। उनका सालाना टर्न ओवर 60 करोड़ रुपए माना जाता है। इनकी फर्म में 50 अन्य लोगों को भी काम मिला हुआ है।