साइंस (Science): साइंस कठिन लगती है वे भी अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं। इसके लिए बस स्टूडेंट्स को तैयारी का सही तरीका पता होना चाहिए। सीबीसएई के नए पैटर्न के मुताबिक साइंस की तैयारी करें। सैंपल पेपर और पिछले साल के कुछ पेपर्स को सॉल्व करें, एक पेपर को सॉल्व करने के लिए 3 घंटे का समय तय करें। इससे आपकी राइटिंग प्रैक्टिस तो होगी, साथ ही परीक्षा के समय टाइम मैनेज करने में भी मदद मिलेगी। रिवीजन के लिए हर चैप्टर के प्वाइंट वाइज नोट्स बनाएं। रोज न्यूमेरिकल, कैमिकल फॉर्मूला, बैलेंसिंग ऑफ इक्वेशन और महत्वपूर्ण डायग्राम की प्रैक्टिस करें। महत्वपूर्ण टर्म्स, फॉर्मूला और लॉ की एक अलग लिस्ट तैयार करें।