करियर डेस्क. Best Answers Writing Formats For CBSE Board Exams: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE Board Exams 2021) मई में होने वाली हैं। जल्द ही इसके प्रैक्टिकल एग्जाम भी हो जाएंगे। इस समय 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के लिए तैयारी का लास्ट स्टेज है। परीक्षा में मार्च अप्रैल दो महीने बाकी हैं तो बेस्ट स्कोरिंग के लिए आप अलग लेवल की तैयारी करें। कॉम्पटिशन के इस दौर में अगर आपने अपनी स्ट्रेटजी नहीं बनाई तो सालभर की पढ़ाई का रिजल्ट उलटा पड़ जाएगा। तो अगर आप सीबीएसई बोर्ड स्टूडेंट हैं और बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक लाने की टैक्निक, एग्जाम हैक्स जानने चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ फॉर्मूले लेकर आए हैं। 100% स्कोर हासिल कर चुके स्टूडेंट्स की आंसर शीट (CBSE Toppers' Answer Sheets) का एनालिसिस करने के बाद कुछ आंसर फॉर्मेट (CBSE Exam Answer Format) सामने आए हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सभी छात्रों को अपनी तैयारी के लिए इस तरह के टिप्स एंड ट्रिक्स (CBSE Board Exams Tricks) अपनाने चाहिए-