Format 3- गणित विषय में कैसे लिखें जवाब
गणित (Mathematics Exam) विषय में टॉपर छात्र आमतौर पर सवालों में पहले Units का Conversion करते हैं। इसके बाद Prove क्या करना है पर फोकस करते हैं। फिर Formulae और Calculations लागू करते हुए आखिरी में फाइनल जवाब (Final Answer) लिखते हैं। गणित विषय के लिए स्टूडेंट इस फॉर्मेट में तैयारी कर सकते हैं। गणित के लिए सवालों के आंसर देने के साथ सिद्धांतों को भी याद करना होता है, कोशिश करें कि डायग्राम आदि के साथ सवाल प्रेजेंट करें। जहां जरूरत हो सारणी बनाएं, चित्र बनाएं और रफ वर्क को अलग रखें।