6. इनकंप्लीट आंसर न लिखें
हर सवाल को अटेम्ट जरूर करें और इसे अधूरा न सॉल्व करें। अगर सवाल में प्रूव करने बोला गया है तो सिर्फ थ्योरी या रूल बताकर सवाल से पीछा न छुड़ाएं बल्कि इसे पूरा सॉल्व करें। सवाल का फॉर्मूला लिखें, चित्र बनाएं और थ्योरम भी लिखें ताकि आपको हर सवाल में नंबर मिलें। इस तरह से आप अच्छा स्कोर कर सकेंगे। इनकंप्लीट आंसर लिखने पर मार्क्स कट जाते हैं।