करियर डेस्क. Success Story in hindi: दोस्तों, हर साल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा होती है इसमें देशभर से लाखों कैंडिडेट्स शामिल होते हैं। परीक्षा की तैयारी में लोगों को पूरा एक साल का समय लगता है वहीं परीक्षा खुद भी एक साल तक चलती है। तीन फेज में होने वाली ये परीक्षा कैंडिडेट्स को सरकार के साथ डायरेक्ट काम करने वाले ब्यूरोक्रेट बनने का मौका देती है। इस परीक्षा को पार करके ही गांव-देहात के बच्चे IAS-IPS अधिकारी का पद पाते हैं। इसलिए इस परीक्षा का इतना क्रेज है। लेकिन देश की सबसे मुश्किल सिविल सेवा परीक्षा में लोग कई बार फेल भी होते हैं। चार-पांच बार असफल होकर भी लोग अधिकारी बनने का मुकाम हासिल करते हैं। ऐसे ही एक कैंडिडेट की सक्सेज स्टोरी हम आपको सुनाने वाले हैं। ये हैं IAS Topper Amit Kale जिन्होंने 4 बार फेल होने के बाद UPSC क्रैक किया-