इंग्लिश ने सताया, आसान रहा लीगल स्टडीज
इधर, कुछ छात्रों ने बताया कि वैसे तो सभी पेपर आसान था लेकिन इंग्लिश का पेपर थोड़ा सा कठिन। हालांकि उन्होंने काफी अच्छा पेपर दिया है। अच्छे मार्क्स की उम्मीद है। वहीं, कुछ छात्रों का कहना है कि लीगल स्टडीज का पेपर काफी आसान था। जैसे सोचा था, उससे भी काफी सरल।