इसाबेल मार्टिनेज पेरोन, अर्जेंटीना
अर्जेंटीना की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की पहली महिला राष्ट्रपति इसाबेल मार्टिनेज पेरोन (Maria Isabel Peron) भी अपना देश छोड़कर भाग चुकी हैं। साल 1974 में वह पहली महिला राष्ट्रपति बनीं, लेकिन इसके दो साल बाद ही उन्हें सत्ता से बेदखल होना पड़ा। इसाबेल के पति जुआन पेरोन जब राष्ट्रपति थे, तब उनकी तीसरी पत्नी यानी इसाबेल उपराष्ट्रपति बनीं। 1974 में पति की मौत के बाद उन्हें सत्ता मिली लेकिन सैन्य तख्तापलट के कारण गद्दी छोड़नी पड़ी। 5 सालों तक नजरबंद रहने के बाद 1981 में वह अपना देश छोड़कर भाग निकलीं और स्पेन में राजनीतिक शरण लिए हुए हैं।