सार
बिहार बीएड सीईटी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर 26 मई तक अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
Bihar BEd CET 2024 registration last date: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से जल्द ही बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी-बीईडी) 2024 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो बंद कर दिया जायेगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 26 मई, 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेट फीस के साथ फॉर्म भरने की लास्ट डेट 2 जून है।
फॉर्म करेक्शन 1 से 4 जून तक, परीक्षा 25 जून को
बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट 1 से 4 जून तक अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं। परीक्षा 25 जून को आयोजित होगी। एडमिट कार्ड 17 जून 2024 को जारी किया जाएगा।
पात्रता मापदंड
आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास स्नातक डिग्री (10+2+3) और साइंस/सोशल साइंस/मानविकी/कॉमर्स में मास्टर डिग्री या 55% के साथ साइंस और मैथ्स में विशेषज्ञता के साथ इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स या उसके समकक्ष कोई अन्य योग्यता हो। ऐसे कैंडिडेट दो वर्षीय बी.एड. के लिए प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं। पूरी डिटेल जानने के लिए सीईटी-बी.एड. नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है।
Bihar BEd CET 2024 official notification
Bihar BEd CET 2024 Direct link to apply
बिहार बीएड सीईटी 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
- ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर बिहार बीएड सीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले कर सुरक्षित रखें।
आवेदन शुल्क
सामान्य, अनारक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट- 1000 रुपये
दिव्यांग, ईबीसी, बीसी, महिला, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी कैंडिडेट- 750 रुपये
एससी, एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट- 500 रुपये
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज, फीस, कोर्स डिटेल जानिए
महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट 27 मई को, कैसे चेक करें Maharashtra SSC स्कोर