करियर डेस्क : देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। 10 जुलाई 1951 को वाराणसी (Varanasi) के भाभोरा गांव (वर्तमान में चंदौली जिला) के एक साधारण किसान के घर में पैदा हुए राजनाथ राजनीति की उस ऊंचाई पर हैं, जहां पहुंचना सबके बस की बात नहीं। राजनाथ सिंह 13 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर केंद्र की राजनीति तक पहुंचे और आज सियासत में उनका कद काफी बड़ा है। उनके जन्मदिन पर जानिए मिर्जापुर के एक कॉलेज के प्रोफेसर से रक्षा मंत्री बनने तक की कहानी...