करियर डेस्क : जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस वक्त उन पर फायरिंग की गई, वो नारा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उनकी हत्या से पूरा जापान शोक में डूब गया है। सियासी गलियारा सन्न है। विश्व ने भी एक बेहतरीन राजनेता खो दिया है। जापान की राजनीति में किसी बड़े राजनेता की इस तरह हत्या की घटना कोई पहली बार नहीं है। इसका इतिहास काफी पुराना रहा है। कई ऐसे प्रधानमंत्री और राजनेता रहे हैं, जिनको सरेआम मौत के घाट उतार दिया गया है। पढ़िए जापान की सियासत का काला किस्सा...