करियर डेस्क. UPSC/IAS Interview Questions: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (Civil Service main exam 2020) इसी साल जनवरी में होनी है। परीक्षा की तैयारी में जुटे लोग इसके इंटरव्यू की भी तैयारी कर लें। मेन्स में चयनित होने के बाद आपको इंटरव्यू का सामना करना होगा। इसलिए एग्जाम के साथ हम आपको यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) की तैयारी के टिप्स बता रहे हैं। यूपीएससी की तीसरी स्टेज में Personality Test इंटरव्यू होता है जिसमें सवाल इतने खतरनाक होते हैं कि अच्छे-अच्छों को पसीना आ जाता है। सिविल सर्विसेज जैसे IAS, IPS के इंटरव्यू में बेहद ही खास सवाल किए जाते हैं, जिनके उत्तर न बताने पर उम्मीदवार फेल भी हो सकते हैं। ये सवाल सवाल आपका नजरिया, तर्कशक्ति को परखने के लिए पूछे जाते हैं। हम आपको कुछ दिमागी सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं। इन्हें पढ़कर आपका जनरल नॉलेज और कॉमन सेन्स बढ़िया हो जाएगा-