शरीर के किस अंग पर कभी पसीना नहीं आता? UPSC इंटरव्यू के इन सवालों के जवाब देने में आपकी हो जाएगी बोलती बंद

करियर डेस्क. IAS Interview Questions: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा (UPSC CSE Mains Exam 2020) की घोषणा कर दी है। ये परीक्षा जनवरी में होनी है। इसके बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू का सामना करना होगा। यूपीएससी जैसे कॉम्पीटिशन एग्जाम्स के इंटरव्यू में ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। सिविल सर्विसेज (Civil Services) जैसे IAS, IPS के इंटरव्यू में कुछ बेहद ही खास सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर नहीं बताए जाए तो आप तुरंत ही रिजेक्ट भी हो सकते हैं। अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप इन सवालों का जवाब देकर जांच सकते हैं कि आप कितने पानी में हैं। कुछ इंटरव्यू में इस तरह के सवाल नजरिया, तर्कशक्ति और कैंडिडेट की पर्सनैलिटी परखने के लिए पूछे जाते हैं। इन सवालों के सटीक जवाब देकर ही कैंडिडेट्स नौकरी हासिल कर पाते हैं। आइये जानते हैं यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे गए ट्रिकी सवाल और उनके जवाब (UPSC Interview Tricky Questions And Answers):

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2021 5:37 AM IST

111
शरीर के किस अंग पर कभी पसीना नहीं आता? UPSC इंटरव्यू के इन सवालों के जवाब देने में आपकी हो जाएगी बोलती बंद

जवाब. 6 कोने बचे।

211

जवाब: अंधेरा

311

जवाब. प्यास

411

जवाब: कोआला नाम का एक जानवर है जिसका आधार कार्ड बनाया जा सकता है। इस जानवर के फिंगर प्रिंट एकदम इंसान के जैसे ही होते हैं।
 

511

जवाब. घड़ी में 9 बज के 50 मिनट टाइम हुआ है जिससे 10 बजने में 10 मिनट बाकी है।

611

जवाब. बुआ
 

711

जवाब. होंठ

811

जवाब: सभी पक्षि्यों के सिर, पर और पैर होते हैं।
 

911

जवाब: कैंडिडेट इस सवाल को समझ गया और उसने बड़ी चतुराई से खिड़की पर चढ़कर कमरे के अंदर ही छलांग लगाकर परीक्षा पास कर ली।

1011

 जवाब: 1 पहाड़ की तस्वीर लो और उसे 1 फीट ऊपर उठा लो। 

1111

 जवाब. विश्व के ऐसे बहुत सारे देश है जहां पर रेलवे लाइन नहीं है अनेक रेलवे नेटवर्क बिल्कुल भी नहीं है वह उसमें से आता है भूटान साइप्रस ईस्ट तिमोर जीनिया बिसाऊ आइसलैंड कुवैत और लीबिया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos