प्रणव मिस्त्री एक कंप्यूटर वैज्ञानिक और आविष्कारक हैं। प्रणव का जन्म 14 मई 1981 को पालनपुर, गुजरात में हुआ है। वर्तमान में प्रणव सैमसंग के ग्लोबल वाईस प्रेसिडेंट ऑफ़ रिसर्च है और सैमसंग के थिंक टैंक के प्रमुख भी है। इससे पहले प्रणव गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और नासा के लिए भी कार्य कर चुके हैं।