सार

FMGE June 2024 रजिस्ट्रेशन की डेट जल्द ही समाप्त होने वाली है। कैंडिडेट के पास आवेदन करने के लिए 20 मई तक का मौका है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर समय रहते आवेदन कर सकते हैं। Direct Link नीचे उपलब्ध है।

FMGE June 2024 registration: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) की ओर से फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन जून 2024 (एफएमजीई जून 2024) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो जल्द ही बंद कर देगा। योग्य कैंडिडेट FMGE June Exam 2024 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का तरीका और डायरेक्ट लिंक नीचे है।

FMGE June 2024 परीक्षा 6 जुलाई को जानिए कब आयेगा एडमिट कार्ड

FMGE June Exam 2024 जरूरी फॉर्म एडिट के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 24 से 28 मई तक खुलेगी। परीक्षा 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी और FMGE June Exam 2024 एडमिट कार्ड 1 जुलाई को ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। रिजल्ट की घोषणा 6 अगस्त को होगी। कैंडिडेट नीचे दिये गये ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर पात्रता मानदंड और अन्य डिटेल चेक कर सकते हैं।

FMGE June Exam 2024 official notification direct link

FMGE June 2024 Direct link to apply

एफएमजीई जून 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • FMGE June 2024 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर एफएमजीई टैब पर जाएं।
  • FMGE जून 2024 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब दिये गये स्थान पर अपना डिटेल भर कर रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • सही फॉर्मेट में अपना फॉर्म भरें, फीस पेमेंट करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए कंफर्मेशन पेज की एक प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
  • अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

FMGE June 2024 आवेदन शुल्क

FMGE June 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को 6195 रुपये (5250 रुपये परीक्षा शुल्क के साथ 945 रुपये जीएसटी 18%) भरना होगा।

ये भी पढ़ें

CRPF कांस्टेबल ट्रेड्समैन रिजल्ट 2024 जारी, अगले चरण के लिए 68,982 कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट, जानें डिटेल्स, Direct Link

इंजीनियर स्वाति मालीवाल कैसे बनी पॉलिटिशियन, जानिए पूरी कहानी