कहते हैं कि एक आइडिया जिंदगी बदल देता है। यह कहानी तीन ऐसे दोस्तों की है, जो बाहर की कॉफी पी-पीकर तंग आ चुके थे। जब भी कहीं बैठते, तो कॉफी पीते। लेकिन उसका स्वाद उन्हें पसंद नहीं आता। बस फिर क्या था, तीनों के दिमाग में एक आइडिया आया कि क्यों न खुद का कॉफी स्टार्टअप शुरू किया जाए? 2016 में इन्होंने 'स्लीपी आउल' नाम से कोल्ड ब्रू कॉफी स्टार्टअप शुरू किया। आज इनका बिजनेस काफी पॉपुलर है। ये तीनों दोस्त हैं मुंबई के रहने वाले अश्वजीत सिंह, अजीत थांदी और अरमान सूद। इन्होंने कॉफी को नए फ्लेवर और ट्वीस्ट के साथ प्रेजेंट किया। सिर्फ 2-3 सालों में इनका बिजनेस 100 प्रतिशत ग्रोथ कर गया। अपने स्टार्टअप को शुरू करने तीनों ने मिलकर 12 लाख रुपए लगाए थे। इसके बाद उन्हें डीएसजी पार्टनर ने 3.5 करोड़ रुपए की फंडिंग भी कर दी।