करियर डेस्क. क्या आपने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा के विषय में सुना है। हर साल लाखों कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। IAS-IPS बनने बच्चे कड़ी मेहनत करते हैं। पर इस परीक्षा के तीन स्टेज होते हैं जिसमें तीनों को ही पार करना जरूरी होता है। लिखित परीक्षा को पार कर भी लिया तो कैंडिडेट्स इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं। इसलिए UPSC के इंटरव्यू में पूछे गए सवाल हमेशा चर्चा में रहते हैं। यहां अधिकारियों का पैन कैंडिडेट को सिचुएशन में डाल खतरनाक सवाल पूछते हैं। कैंडिडेट को कॉमन सेंस और तर्कशक्ति से उनके जवाब देने होते हैं। कैंडिडेट का ज्ञान, सोच और नजरिया पसंद आने पर अधिकारी उसको नंबर देते हैं। पर कई बार पैनल में बैठे अधिकार कैंडिडेट से जोक सुनाने, गाना गाने तक कह देते हैं। इससे कैंडिडेट कनफ्यूज हो जाते हैं क्योंकि वो इसके लिए तैयार नहीं होते।
आज हम आईएएस इंटरव्यू (IAS interview) के कुछ खतरनाक सवाल बता रहे हैं। ये सवाल आपको भी सोच भी डाल देंगे-