ये सवाल 2018 के यूपीएससी टॉपर अक्षत जैन से पूछा गया था। वे एक मॉक UPSC इंटरव्यू में शामिल हुए थे। उनसे अधिकारी पैनल में बैठे एक प्रोफेसर ने पूछा कि क्या आप अभी सिंगल हैं? अक्षत ने हां में जवाब दिया तो उन्होंने अपने पास रखा पानी का गिलास उठाकर अक्षत के सामने रख दिया और बोले इस गिलास को प्रपोज करो?
जवाब. अक्षत ने बिना मौका गंवाए सबसे पहले कहा कि, ये फरवरी का महीना है जब पूरी दुनिया मे वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है, इसलिए साफ दिल के एकदम साफ पानी के गिलास मैं आपसे अपने दिल की बात कहता हूं, क्या आप मेरे हमसफर बनेंगे, मैं सारी जिंदगी आपको खुश रखूंगा।