कौन सा फल बाजार में नहीं मिलता? IAS इंटरव्यू के ऐसे पहेली जैसे सवाल पर अटके नहीं लॉजिक से दें जवाब

करियर डेस्क. IAS Interview Questions in hindi/UPSC Questions: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services) के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों की यह इच्छा होती है कि वे इस परीक्षा में चयनित होकर आईएएस (IAS) या आईपीएस (IPS) बनें। पर ऐसा तभी संभव हो पाता है जब कैंडिडेट न सिर्फ एग्जाम क्लियर करें बल्कि इंटरव्यू के मानकों पर भी खरा उतरे। यूपीएससी परीक्षा के बराबर ही इसका पर्सनैलिटी टेस्ट भी मुश्किल होता है। यहां कैंडिडेट्स से कई बार अनसुलझी पहेलियां पूछी जाती हैं जिन्हें सॉल्व करने में आम इंसान तो चकरा ही जाए। यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) काफी कठिन होता और कई बार कैंडिडेट्स इसमें फेल होकर हाथ में आई नौकरी गंवा देते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवाल के बारे में बता रहे हैं। यहां आप इंटरव्यू में पूछे गए और UPSC एग्जाम में आए सवालों को देख कुछ आइडिया लगा सकते हैं। साथ ही ये सवाल आपकी दिमागी कौशल को बढ़ाएंगे। आप कभी किसी से इन सवालों को पूछकर महफिल में रौब जमा सकते हैं। तो आइए देखते हैं दमदार दिमागी सवाल और मजेदार जवाब- 

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2020 6:56 AM IST / Updated: Oct 26 2020, 11:51 AM IST
115
कौन सा फल बाजार में नहीं मिलता? IAS इंटरव्यू के ऐसे पहेली जैसे सवाल पर अटके नहीं लॉजिक से दें जवाब

जवाब: मुर्गी का।

215

जवाब. करीम सबसे लंबा है।

315

जवाब: मूत्राशय यानि यूरीन में।

415

जवाब. जीभ से सुनते हैं।

515

जवाब: हमारे पैरों तले से जमीन खिंसक कर 10-15 किलोमीटर नीचे चली जाएगी। धातुओं के सिरे  बिना वेल्डिंग के अपने आप जुड़ जाएंगे। धरती बहुत ज्यादा ठंडी हो जाएगी। हर जीवित कोशिका फूलकर फट जाएगी। जिससे जीव-जंतु मर जाएंगे। 

615

 जवाब: 888+88+8+8 +8= 1000 

715

जवाब. मेहनत का फल

815

जवाब. सड़क

915

जवाब: नारियल

1015

जवाब:  एक बार, क्योकि दूसरी बार तो 72 में से 8 घटाने होंगे!  

1115

जवाब: दिमाग, 12 से 15 वॉट बिजली उत्पादन कर सकता है

1215

जवाब: हलवाई को इंग्लिश में Confectioner कहते हैं।

1315

जवाब. सवाल सुनकर लोग झट से बाथरूम कह देते हैं लेकिन इसका सही जवाब है-  मशरूम। 

1415

जवाब. सामान्य ट्रेन 100 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। अगर कोई जानवर या इंसान ट्रेन के सामने आ जाये तो लोकोपायलेट को ब्रेक मारने का मौका ही नहीं मिलता है। इमेरजेंसी ब्रेक मारने पर भी गाड़ी 800 से 900 मीटर दूर जाकर रुकेगी। इससे हादसा होने का डर रहता है। इसलिए पायलेट ब्रेक नहीं मारता। 
 

1515

जवाब.  SC, ST और OBC का फुल फॉर्म क्रमशः Scheduled Castes (SC), Scheduled Tribes (ST) और Other Background Classes (OBC) होता है। हिन्दी में इन्हें क्रमशः अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) कहा जाता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos