करियर डेस्क. IAS Success Tips/UPSC success tips by Madhumita: दोस्तों, सिविल सेवा में जाने का सपना तो बहुतों का होता है। पर बहुत कम लोग ही सफल हो पाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी योद्धा की कहानी सुनाने जा रहे हैं जो कड़ी मेहनत से अफसर बनीं। समालखा, पानीपत की मधुमिता ने तीसरे प्रयास में यूपीएससी सीएसई परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) में 86वीं रैंक के साथ टॉप किया है। इसके पहले साल 2017 और 2018 में भी उन्होंने अटेम्पट्स दिए लेकिन सफल नहीं हुईं। अंततः अपनी कमियों को भांपकर तीसरे अटेम्पट में वे दिल्ली चली गईं और खुद को घर-परिवार, सोशल मीडिया सबसे काटकर केवल पढ़ाई पर फोकस करने लगी। नतीजा यह हुआ कि तीसरे प्रयास में न केवल मधुमिता सेलेक्ट हुईं बल्कि उनकी रैंक भी टॉप 100 के अंदर आई। पहले दो कोशिश में मधुमिता ने बहुत सी गलतिय़ां की। ये कॉमन मिस्टेक्स सभी से होती हैं। आज हम न सिर्फ मधुमिता की जर्नी बल्कि उनके बाकी कैंडिडेट्स को दिए कीमती टिप्स भी जानेंगे।