शिक्षक के सहयोग से एक बेहतर भविष्य का मार्ग
शिक्षा प्रचारक ने कहा, ‘‘वैश्विक शिक्षक पुरस्कार, जो यूनेस्को के साथ साझेदारी करता है, दुनिया के हर कोने में आप जैसे प्रेरक शिक्षकों पर प्रकाश डालता है। दुनिया आज अपनी सबसे बड़ी चुनौतियों में से कुछ का सामना कर रही है, लेकिन शिक्षक के सहयोग से एक बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा।’’
वेब लिंक को पढ़ा जा सकता है
मानव संसाधप विकास मंत्रालय ने 2018 में घोषणा की थी कि राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान (एनसीईआरटी) की पाठ्यपुस्तकों में क्यूआर कोड होगा। क्विक रिस्पांस (क्यूआर) कोड मशीन से पठनीय काले और सफेद चौकोर से बना विशेष प्रकार का कोड होता है। स्मार्टफोन के कैमरे द्वारा इसमें स्टोर किए गए वेब लिंक या अन्य सूचना को पढ़ा जा सकता है।