वाहे गुरू को किया याद
रिजल्ट घोषित होने के बाद डॉ सना रामचंद ने ट्वीट किया, 'वाहे गुरू जी का खालसा वाहे गुरू जी की फतेह।' मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है मैंने CSS-2020 की परीक्षा पास कर ली है। इसका क्रेडिट मेरे माता-पिता को जाता है। CSS के रिटन परीक्षा में कुल 18,553 कैंडिडेट्स शामिल हुए जिसमें से 221 लोगों को सफलता मिली। सना अपने स्कूल और कॉलेज में भी टॉप कर चुकी हैं।