इस्लामाबाद. पाकिस्तान में पहली बार एक हिंदू महिला ने सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज (CCS) का एग्जाम पास किया है। डॉ सना रामचंद्र (Dr sana ramchand) पाकिस्तान की पहली हिन्दू महिला हैं, जो असिस्टेंट कमिश्नर (Assistant commissioner) बनी हैं। सना ने कहा कि वह इस एग्जाम को पास करने के बाद बहुत खुश हैं, लेकिन हैरान नहीं है मुझे पूरा भरोसा था कि वह इस एग्जाम को पास कर लेंगी। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू (Interview) के लिए कोचिंग की बाकि सारी तैयारी घर में ही की। सोशल मीडिया में अब सना की जमकर तारीफ हो रही है। आइए बतातें हैं कौन हैं डॉ सना रामचंद्रन।