करियर डेस्क. Friendship day history: भारत में इस साल 2 अगस्त को मित्रता दिवस (फेंड्रशिप डे) मनाया जा रहा है। भारत में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फेंड्रशिप डे मनाया जाता है। आपको बता दें 30 जुलाई, गुरुवार को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया गया था। यह खास दिन दोस्तों को समर्पित होता है। फेंड्रशिप डे के दिन दोस्त एक दूसरे को गिफ्टस, कार्डस और बैंड देते हैं। जीवन में दोस्त बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। हम अपनी बातों को दोस्तों के साथ शेयर करते हैं। एक सच्चा दोस्त जीवन की हर परिस्थिति में साथ निभाता है।
आइए जानते हैं फ्रेंडशिप डे का इतिहास और महत्व...