12वीं की परीक्षा रद्द होने पर आई मीम्स की बाढ़ः किसी को फेरवेल की चिंता-कोई कर रहा जश्न की तैयारी

Published : Jun 02, 2021, 08:43 AM ISTUpdated : Jun 02, 2021, 10:15 AM IST

करियर डेस्क : मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और हाई-प्रोफाइल मंत्रियों के बीच एक बैठक के बाद, सीबीएसई (CBSE) और सीआईएससीई (CISCE) के छात्रों के लिए इस साल कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है। अब 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को परफार्मेंस के आधार पर पास किया जाएगा। इसकी घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर त्योहार सा मनाया जाने लगा। लाखों लोगों ने 12वीं की परीक्षा कैंसिल होने के बाद सोशल मीडिया पर फनी मीम्स (funny memes) शेयर किए। आइए आपको भी दिखाते हैं, कि किस तरह लोग इसपर हंसी के ठहाके लगा रहे हैं।

PREV
110
12वीं की परीक्षा रद्द होने पर आई मीम्स की बाढ़ः किसी को फेरवेल की चिंता-कोई कर रहा जश्न की तैयारी

उत्सव की तैयारी करो
12वीं की परीछा रद्द होने के बाद सोशल मीडिया पर एक यूजर ने बाहुबली की यह फोटो शेयर की और लिखा- 'उत्सव की तैयारी करो।'

210

पीएम से की फेयरवेल की डिमांड
वहीं, एक यूजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि 'सर फेयरवेल तो करा दो वो 12th B वाली नेहा को साड़ी में देखना था।'

310

इलेक्शन में पीएम को मिला समर्थन
पीएम मोदी के 12वीं के परीक्षा को रद्द करने के बाद स्टूडेंट में उनका क्रेज और बढ़ गया है। इसी लेकर एक कमेंट ट्विटर पर भी किया गया, जिसमें लिखा कि 'थैंक्स सर अब आप नेक्स्ट इलेक्शन में वन साइड जीतोगे। इतना वादा है सारे बच्चों का सपोर्ट होगा आपके लिए।'

410

देखने लायक है टॉपर्स की हालत
एक तरफ जहां एवरेज बच्चे और जो बच्चे पीछे रहते हैं उन में खुशी की लहर है, तो वहीं जो बच्चे टॉपर्स है वह सदमे में नजर आ रहे हैं। कुछ इस तरह की यह फोटो शेयर कर उनकी हालात बताई जा रही है।

510

इतनी खुशी आज तक नहीं हुई
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने यह फोटो शेयर करके लिखा कि 'इतनी खुशी मुझे आज तक नहीं हुई।'

610

खुशी से झूम उठे बैकबेंचर्स
12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद बैकबेंचर्स भी कुछ इसी तरह नाचते नजर आ रहे हैं।

710

बैठे क्यों हो नाचो
पीएम मोदी की ये फोटो शेयर कर इसे एडिट किया गया है और लिखा है कि 'बैठे क्यों हो नाचो।' 

810

स्टूडेंट्स के हित में लिया गया फैसला
मंगलवार को हुई मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा पर फैसला छात्रों के हित में लिया गया है, क्योंकि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है, इस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।'

910

20300 स्कूल के स्टूडेंट होंगे पास
बता दें कि भारत में सीबीएसई के 20300 स्कूल मान्यता प्राप्त है। 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले थे। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए पेपर्स कैंसिल करने का फैसला लिया गया। 

1010

बोर्ड ने कर दी थी परीक्षा कैंसिल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी फैलने के कारण 14 अप्रैल को 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी और 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की थी। इसपर मंगलवार को बैठक के बाद फैसला लिया गया।

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories